टैंगरा फूड फेस्टिवल: लुफ्त ले इंडियन स्टाइल में चायनीस फ़ूड का, मैरियट होटल में होगा आयोजित

Akanksha
Published on:

इंदौर 22 जनवरी 2021: भारत एक ऐसा देश है जहां जितनी बोलियां हैं उससे कहीं ज्यादा तरह का जायका। हर जायके के पीछे अपनी एक कहानी और खूबी है। दुनिया भर के तमाम देशों के कुजीन का स्वाद भारत में रहकर ही चखा जा सकता है। व्यंजन चाहे किसी भी देश का हो भारतीयों ने उसे न केवल अपनाया बल्कि उसे अपने स्वाद में ढालकर एक नए अंदाज में पेश किया है । इन्हीं में से एक है ‘टैंगरा फूड” जो कि चायना से कोलकाता में आया और वहां का स्ट्रीट फूड का एक नए अंदाज में हिस्सा बन गया। इसी टैंगरा फूड को लिए शहर में 10 दिनी फूड फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। यह ‘टैंगरा फूड फेस्टिवल” 22 जनवरी से इंदौर मैरियट होटल के वन एशिया रेस्टोरेंट में शुरू हो रहा है। जहां टैंगरा फूड को उसी अंदाज में परोसा जाएगा जिसके कारण वह पसंद किया जाता है।


इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर देवेश रावत बताते हैं कि भारत आए चायनिज लोग अपने साथ जो जायका लाए उसे पूर्वी कोलकाता ने बहुत बेहतर ढंग से अपनाया और हक्का चायनीज फूड को अपने स्टाइल में पेश किया। भारत और चायना दोनों देशों के मिले-जुले स्वाद का यह टैंगरा फूड इंदौरी लोगों को भी परोसा जा रहा है। 22 जनवरी से 31 जनवरी तक स्वाद के शौकिन इंदौरी इस टैंगरा फूड का आनंद ले सकेंगे। इसमें मीठे और नमकीन दोनों ही तरह के कई व्यंजन सर्व किए जाएंगे। इस दौरान लोग अपने डिनर को टैंगरा फूड से खास बना सकेंगे। इस मौसम में यह फूड इसलिए सर्व किया जा रहा है क्योंकि इस मौसम में गेस्ट गर्मागर्म और चटपटा खाना पसंद करते है। इस फूड फेस्टिवल के लिए होटल को विशेष ढंग से सजाया जा रहा है। सजावट में भारत और चायना दोनों ही देशों की संस्कृति को देखा जा सकेगा।

इंदौर मैरियट होटल के बारे में:
इंदौर मैरियट होटल ने अपने मेहमानों की सुविधा और बेहतर अनुभव के लिए अनूठी सेवाएं प्रदान कर रहा है। यूनिक रूफ़ टॉप बैंक्वेट स्पेस, इंदौर किचन, इंदौर बेकिंग कंपनी, वन एशिया और दियामानते पब आदि इनमें शामिल हैं। इंदौर मैरियट होटल में लेडी शौफर्स की सुविधा है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। इंदौर मैरियट होटल प्रीमियम फाइव स्टार प्रॉपर्टी है, जो मध्यप्रदेश में रूम और मीटिंग स्पेस के मामले में सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है। यहां 55,000 वर्ग फुट का विशाल मीटिंग हॉल और बैंक्वेट शामिल है, जो अविश्सनीय है। एयरपोर्ट से कुछ ही मिनट की दूरी पर बना यह होटल शहर के सभी बिज़नेस और एंटरटेनमेंट हब के भी नजदीक है और इन सभी जगहों पर यहां से बेहद कम समय में आसानी से पहुंचा जा सकता है। होटल के 218 रेसीडेंशियल कमरों में से 11 सुइट्स और 80 कमरे ऐसे हैं जो पूरी तरह से आई-पैड से नियंत्रित किए जाते हैं। मेहमानों के कम्फर्ट और फैसिलिटी को ध्यान में रखकर होटल को बहुत ही खूबसूरती से तैयार किया गया है। अधिक जानकारी के लिए www.marriott.com देखेंl इंदौर मैरियट होटल से आप फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर @marriottidr के जरिए जुड़े रह सकते हैं l

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:
अनुजा अग्रवाल, मल्टी प्रॉपर्टी मार्केटिंग एन्ड कम्युनिकेशन मैनेजर, मोबाइल: 7247728988