‘तांडव’ ट्रेलर रिलीस, राजनितिक गद्दी के ऊपर बनी यह वेब सीरीज लुभा रही जनता का मन

Akanksha
Published on:

मुंबई। साल 2021 की मोस्टअवेटेड वेब सीरीज ‘तांडव’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। आपको बता दे कि इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धुलिया और कुमुद मिश्रा जैसे कई सितारों ने काम किया है। वही वेब सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। साथ ही इसे हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास ने प्रड्यूस किया है। ‘तांडव’ के टीजर की तरह ही इसके ट्रेलर को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दे कि, ‘तांडव’ की कहानी दूसरी बाकी पॉलिटिकल फिल्मों की तरह ही कुर्सी की भूख की है। सभी इसे किसी भी हाल में पाना चाहते है। हर किरदार कुर्सी और पावर पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वही कुर्सी की लड़ाई में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के बीच तीखी जंग भी आपको देखने को मिलेगी। पूरे ट्रेलर में ये सस्पेंस बना रहा है कि, इतने तांडव के बाद किसे पावर मिलता है।

आपको बता दे कि, नौ एपिसोड की ‘तांडव’ 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। यह भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों के प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी। ‘तांडव’ में सुनील ग्रोवर, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो जीशान अयूब, डीनो मारियो, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं। वही ‘तांडव’ से अली अब्बास जफर और डिंपल कपाड़िया डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।