देश में कोरोना की इस नई लहर ने देखते ही देखते आज विकराल रूप ले लिया है, ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार के साथ टॉलीवूड स्टार भी इस महामारी की चपेट में आ गए है, लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी है, जिन्होंने इस महामारी को मात दे दी है, बीते दिन एक्टर अल्लू अर्जुन भी पूरी तरफ स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। वही इस वैक्सीन टीकाकरण के तीसरे चरण में सलमान खान, रितेश देशमुख, धर्मेंद्र ने भी कोरोना का पहला डोज़ लगवा लिया है, और आज साउथ के सबसे बड़े सुपर स्टार रजनीकांत ने भी कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है।
एक्टर रजनीकांत के कोरोना वैक्सीन के टीका लगवाने की जानकारी उनकी की बेटी सौंदर्या ने दी है, और साथ ही उनका टीका लगवाते हुये एक फोटो भी शेयर, इस फोटो में सौंदर्या उनके साथ खड़ी हुई हैं और पिता रजनीकांत सोफा पर बैठकर वैक्सीन लगवा रहे है, साथ ही सौंदर्या ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा हैं कि – ‘हमारे थलाइवर को उनकी वैक्सीन मिल गई है, चलिए साथ मिलकर कोरोना वायरस को हराते हैं।’
Our Thalaivar gets his vaccine 👍🏻 Let us fight and win this war against Corona virus together #ThalaivarVaccinated #TogetherWeCan #MaskOn #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/P8Gyca4zdF
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) May 13, 2021
बता दें कि तमिल फिल्म इडस्ट्री के कई स्टार भी इस कोरोना की चपेट में आ गए है, बीते दिन ही अल्लू अर्जुन भी कल कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए है, इससे पहले एक्टर पवन कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।