दिल्ली। बढ़ते डिजिटल प्रभाव के बीच किसी अखबार का नया संस्करण आना अच्छी खबर है। वो भी किसी भाषाई अखबार का। तमिल अखबार दिनामलार ((DINAMALAR) ने एक जून से अपना दिल्ली में प्रकाशन और प्रिंट शुरू किया है। अख़बार का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले तमिलभाषियों ने लम्बे समय से इस अखबार के प्रिंट संस्करण की मांग की हुई है। हम उसे ही पूरा कर रहे हैं।
Read More : आखिरकार !! Devoleena Bhattacharjee ने बता दिया कौन है उनका बॉयफ्रेंड, जल्द करेंगी शादी
अख़बार की कीमत आठ रुपये है। कंपनी के बिजनेस डायरेक्टर एल आदिमूलम ने कहा कि हम उत्साहित हैं। दिनामलार अखबार की प्रिंट प्रति के लिए हमारी वेबसाइट पर तमाम अनुरोध किए गए। इसने हमें कुछ देर के लिए इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पता है कि दिल्ली में तमिल भाषी प्रवासियों की अच्छी संख्या है।
Read More : गरीबों के इलाज में धोखाधड़ी, आयुष्मान योजना के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा
लेकिन हमें लगता था कि खबरों के लिए हम उनका मुख्य अखबार नहीं होंगे। हालांकि, हमने महसूस किया कि दिल्ली में तमिल निश्चित रूप से यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि तमिलनाडु में क्या हो रहा है। इस बारे में हमने एक छोटा सा अध्ययन किया और परिणाम वास्तव में उत्साहजनक थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी प्रिटिंग शुरू की गई है।