Tamil Nadu News: DMK सरकार के विज्ञापन में दिखा चीन का रॉकेट, पीएम मोदी बोले- राज्य सरकार को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं

Share on:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु दौरे पर है। पीएम मोदी कल से दो दिन के दौरे पर दक्षिण भारत की यात्रा पर है। आज उन्होंने तमिलनाडु के कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। मगर, इसके बाद राज्य की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। राज्य की DMK सरकार के पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने इस ISRO के नए लॉन्च को लेकर स्थानीय अखबारों में विज्ञापन जारी किया।

‘राज्य सरकार को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं’

इस विज्ञापन को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। DMK सरकार के मंत्री के द्वारा शेयर किए गए इस विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज पीएम मोदी ने अपने भाषण में इस पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने कहा कि DMK सरकार भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए अखबार के विज्ञापन में भी चीन का स्टिकर चिपका रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम नहीं करती है, लेकिन झूठा श्रेय लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपकाते हैं। अब उन्होंने हद पार कर दी है, उन्होंने तमिलनाडु में ISRO लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।

‘देश की संप्रभुता को दरकिनार किया है’

इस विज्ञापन को लेकर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि DMK सरकार का चीन के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ। इन लोगों ने हमारे देश की संप्रभुता को दरकिनार किया है। आज का विज्ञापन इसका उदाहरण है। DMK कुलसेकरापतिनम में ISRO के दूसरे लॉन्च पैड की घोषणा के बाद से स्टिकर चिपकाने के लिए बेताब है। DMK ही वह पार्टी है जिसके कारण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आज आंध्र प्रदेश में है, न कि तमिलनाडु में।