तमिलनाडु राज्‍यपाल ने सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से किया बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं मंत्री

Shivani Rathore
Published on:

Tamilnadu Breaking News: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनावी हलचल के बीच तमिलनाडु के के राज्यपाल आरएन रवि ने बड़ा फैसला लेते होते जेल में बंद मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि मंत्री सैंथिल बालाजी भ्रष्टाचार के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है।

वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु राजभवन ने बयान जारी करते हुए कहा कि मंत्री वी सेंथिल बालाजी नौकरियों के बदले पैसे लेने और मनी लॉन्ड्रिंग सहित भ्रष्टाचार के कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। इन परिस्थितियों में राज्यपाल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर तमिलनाडु सीएम भड़कते हुए नजर आ रहे है उनका कहना है कि राज्यपाल के पास किसी मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने का कोई अधिकार नहीं है, हम कानूनी रूप से इस मुद्दे का सामना करेंगे।

गौरतलब है कि सेंथिल बालाजी को 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था। उसके बाद हुई जांच के दौरान उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इसके लिए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।