तमिलनाडु: कोरोना के खिलाफ सख्त हुई DMK सरकार, 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का किया एलान

Share on:

तमिलनाडु में डीएमके की नई सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ काफी ज्यादा सख्ती दिखा रही है। दरअसल, आज शनिवार को सरकार ने राज्य में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में एक दिन पहले ही संक्रमितों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे। इस वजह से पड़ोसी राज्यों केरल और कर्नाटक में भी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है।

जैसा कि आपको मालूम हो शुक्रवार को डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। सत्ता में आने के बाद ही उन्होंने कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने कई पाबंदियों का भी ऐलान किया है। बता दे, राज्य में 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा को देखते हुए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है।

ख़बरों के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा ने कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में दस मई से 24 मई तक के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाने की शुक्रवार को घोषणा की है। दरअसल, 27 अप्रैल से कर्फ्यू लगा हुआ है जो 12 मई को खत्म होने वाला था। उन्होंने इसको लेकर कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने राज्य भर में डर का माहौल पैदा कर दिया है और कोरोना कर्फ्यू से उम्मीद के मुताबिक संक्रमण दर या मृत्यु दर कम करने में मदद नहीं मिल पा रही है।

इसलिए सरकार ने बीमारी पर लगाम कसने के लिए कड़े उपाय करने का निर्णय किया है। पूरे राज्य में दस मई की सुबह छह बजे से 24 मई की सुबह छह बजे तक पाबंदियां रहेंगी। वहीं येडियुरप्पा ने कहा कि इस दौरान सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, पब और बार बंद रहेंगे। साथ ही खाद्य पदार्थ, दवाएं, दूध, फल और सब्जी जैसी आवश्यक सेवाएं सुबह छह बजे से सुबह दस बजे तक उपलब्ध रहेंगी।