चेन्नई : दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. बहुत जल्द कमल हासन राजनीती के मैदान में कदम रखने वाले हैं. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत से पहले ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने उन पर जोरदार तंज कसा है.
गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कमल हासन को निशाने पर लिया है. हासन के प्रोफेशन पर इस दौरान उन्होंने तंज कसा है. उन्होंने बिग बॉस और उनके राजनीति ममे आने की तुलना की है. ई पलानीस्वामी ने बिग बॉस पर तंज कसते हुए कहा कि, ये लोग परिवार खराब करने वाले है और ये राजनीति में आएंगे तो क्या होगा.
गुरुवार को तमिलनाडु के सीएम ने हासन को लेकर कहा कि, ‘वह (कमल हासन) 70 साल की उम्र में बिग बॉस की मेजबानी कर रहे हैं. अगर बिग बॉस की मेजबानी करने वाले लोग राजनीति में आएंगे तो कैसा रहेगा? उनका काम अच्छे परिवारों को खराब करना है. अगर बच्चे देखते हैं, तो वे भी खराब हो जाएंगे, अच्छे परिवार भी खराब हो जाएंगे.’