खरगोन : महेश्वर में 28 अगस्त से होगी तमिल फ़िल्म की शूटिंग, प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फ़िल्म की शूटिंग में आएगी नजर।
तमिल फिल्मों के डायरेक्टर मणिरत्नम बना रहे है उपन्यास पोनियन सेलवन पर आधारित फ़िल्म। करीब 7 माह बाद महेश्वर में हो रही बड़े बजट की फ़िल्म की शूटिंग।
फिलहाल फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए एमपी के ओरछा में हैं। शुक्रवार शाम को बेटी आराध्या के साथ वे ओरछा पहुंची। की शूटिंग के लिए यहां आई हैं। मणिरत्नम निर्देशित पोन्नियिन सेलवन फिल्म की शूटिंग ओरछा के ऐतिहासिक मंदिरों और महलों में होगी।