अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तमन्ना भाटिया, कोरोना से जीती जंग

Ayushi
Published on:

मुंबई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन एक नई रफ़्तार पकड़ रहा है। दरअसल, जहां एक ओर अनलॉक के कारण हर इंडस्ट्री से जुड़ा काम फिर से शुरु हो गया है। लोग काम पर बाहर निकल रहे हैं। वहीं इसकी वजह से कोरोना संक्रमित के मामले तेज़ी से सामने आ रहे है। जिसकी वजह से अब टॉलीवूड और बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी कोरोना की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें गंभीर हालत में हैदराबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

https://www.instagram.com/p/CF9xvIwBJ5C/

वहीं अब खबर आ रही है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। आपको बता दे, इस बात कि जानकारी उन्होंने ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। तमन्ना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे थे लेकिन इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था। जरूरी उपचार लेने के साथ ही मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला था। मैंने खुद को हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

https://www.instagram.com/p/CFmPNd9h09f/

डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ये हफ्ता तनावपूर्ण था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी। फिलहाल मैंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। आपको बता दे, एक्ट्रेस ने इससे पहले बताया था कि अगस्त में उनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनका टेस्ट निगेटिव आया था। अब अगर उनके काम की बात करें तो वह अभी आने वाली वेब सीरीज के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आने वाली फिल्म ‘बोले चूडियां’ में नजर आने वाली हैं।