तालिबान का नया आदेश, दाढ़ी शेव करने और हेयरस्टाइल पर लगाया बैन

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान में तालिबान धीरे-धीरे अपने कट्टर शासनकाल जैसे हालातों को अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रहा है. इस देश में नियंत्रण के बाद से ही कई ब्यूटी पार्लर्स के बाहर छपे महिलाओं के पोस्टर्स को बुरी तरह बिगाड़ा गया था और अब अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने हेयरड्रेसर को दाढ़ी ट्रिम करने या दाढ़ी शेव करने पर बैन लगा दिया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कुछ नाइयों ने भी कहा है कि उन्हें भी इसी तरह के आदेश मिले हैं.

फ्रंटियर पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान ने हेलमंद प्रांत में स्टायलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी ट्रिम करने पर बैन लगा दिया है. तालिबान का कहना है कि ये इस्लामी कानूनी की उनकी व्याख्या का उल्लंघन करता है. इस नियम की जो भी अनदेखी करेगा उसे सजा दी जाएगी. इस रिपोर्ट में लिखा था कि इस्लामिक ओरिएंटेशन मंत्रालय के अधिकारियों ने लश्कर गाह में जाकर कई सैलून के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की थी.

इस बैठक में सैलून के प्रतिनिधियों को कहा गया था कि वे स्टायलिश हेयर कटिंग और दाढ़ी की ट्रिमिंग और कटिंग से दूरी बनाएं. गौरतलब है कि तालिबान ने इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. इस आदेश में ये भी कहा गया है कि सैलून के अंदर किसी तरह का म्यूजिक या दूसरे किसी संगीत से भी दूरी बनाई जाए.