भारत को तालिबान ने दी चेतावनी, अफगानिस्तान में दिया दखल तो भुगतना होगा अंजाम

Share on:

काबुल: तालिबान को लेकर अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, तालिबान ने भारत को चेतावनी दी है। वहीं विद्रोही संगठन के प्रवक्ता ने यह कहा हैं कि अफगानिस्तान में भारत को सैन्य मौजूदगी से बचना चाहिए। बता दें अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, रूस समेत कई देश लगातार चर्चा कर रहे हैं।

इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपने नागरिकों को भी जल्द से जल्द अफगानिस्तान से निकलने की सलाह दी है। तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि, अगर अफगानिस्तान में सैन्य दखल देता है और यहां उसकी उपस्थिति होती है, तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने दूसरे देशों के सैन्य उपस्थिति की हालत देखी, तो यह उनके लिए एक खुली किताब जैसा किस्सा है।

तालिबान अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर चुका है। हाल ही में उसने करीब 34 प्रांतीय राजधानियों को अपने काबू में कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा, ‘सैन्य भूमिका से आपका मतलब क्या है? अगर वे अफगानिस्तान में सैन्य दखल देते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए अच्छा होगा। उन्होंने अफगानिस्तान में दूसरे देशों की सैन्य मौजूदगी का भाग्य देखा है. यह उनके लिए खुली किताब है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच हिंसक संघर्ष लगातार बढ़ता गया है। तालिबानी आतंकियों की नजर अब अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ शहर पर है, जोकि अफगानिस्तान का सबसे बड़ा उत्तरी शहर है। मजार ए शरीफ पर तालिबान का कब्जा इलाके से अफगान सरकार के नियंत्रण के खात्मे का संकेत होगा।