अफगानिस्तान में तालिबान को बनाया निशाना, तीन की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

Share on:

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर किए गए तीन सिलसिलेवार धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। इन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस बात की पुष्टि नंगरहार प्रांत के अस्पताल प्रबंधन ने की है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, इसमें ज्यादातर आम नागिरक शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Anant Chaturdashi 2021: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा विशेष संयोग, करें ये 3 काम, मिलेगा मनचाहा फल

फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई उन्हें आईसीयू में रखा गया है। आपको बता दें ,अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है। इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में स्थित है और वे अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों के दुश्मन है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews