पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा तालिबान? ट्रक से निकालकर फाड़ा पाक का झंडा

Mohit
Published on:

काबुल: दुनियाभर में पाकिस्तान तालिबान की हर दिन तरफदारी कर रहा है. वहीं, तालिबान सरकार अपने बयानों से यह दिखने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर किसी भी देश का दबाव नहीं है. हाल ही की ख़बरों के अनुसार, तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान में राहत सामग्री लेकर आने वाले ट्रक पर लगा पाकिस्तान झंडा फाड़ दिया. तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान का खुलकर विरोध भी किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस पुरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने जैसे ही ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा लगा देखा तो वो गुस्से में आग बबूला हो गए. उन्होंने आपत्ति जताई कि ये झंडा क्यों लगा हुआ है. फिर उन्होंने झंडा तुरंत निकाल दिया और कैमरे के सामने ही उसे फाड़ भी दिया. इसके बाद गुस्से में एक लड़ाका ट्रक वाले को धमकी देता हुआ भी दिखाई देता है. गौर करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से झंडा निकाला गया, उस पर पाक-अफगान को-ऑपरेशन फोरम लिखा हुआ.