तालिबान ने एक और पत्रकार की कर दी हत्या, काबुल की गरीबी पर कर रहा था रिपोर्टिंग

Mohit
Published on:
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काफी दहशत का माहौल बना हुआ है.  इसी बीच काबुल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, तालिबान ने एक और पत्रकार ह्त्या कर दी है. जानकारी के अनुसार, तालिबान के लोगों ने टोलो न्यूज़ के एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इससे पहले उन्होंने भारत के फोटो जर्नलिस्ट डेनिश सिद्दीकी की भी हत्या कर दी थी.
TOLO NEWS के मुताबिक, जिस पत्रकार की जान ली गई उनका नाम जियार याद है. जियार और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पहले पीटा था. घटना के दौरान दोनों अफगानी लोगों की गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे.