इंदौर, 13 जुलाई,2020/आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शहर की होनहार बेटी भारती खांडेकर ने फूटपाथ पर रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर प्रथम श्रेणी में सफल होने का मुकाम हासिल किया है, निसंदेह इस होनहार बेटी ने शहर का नाम रोशन किया है। कार्यालय पर कु. भारती खांडेकर का उसके माता-पिता के साथ सम्मान किया।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने भारती खांडेकर का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम केवल राजनीति करना नहीं है, हमारा काम भारत निर्माण करना भी है। आज दृष्टि को बदलने की आवश्यकता है, प्रतिभा का हमेशा सम्मान होना चाहिए। जिस तरह भावना बेटी ने दसवीं कक्षा में अभाव में रहकर पढ़ाई करते हुए प्रथम श्रेणी में पास होकर यह बता दिया है कि प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं है। इस बेटी के परिश्रम और माता पिता दोनों को ही मैं बधाई देता हूं। जहां चाह है वहां राह है। इस बेटी के अंदर चाह है तुम इसी तरह आगे बढ़ती रहो, भारतीय जनता पार्टी आपके साथ है।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भारती खांडेकर और उसके माता पिता का सम्मान करते हुए कहा कि कुछ कार्य ऐसे होते है जिनको करने पर हमें गर्व और गौरव होता है, जिस परिवार ने अभाव में रहते हुए फूटपाथ पर रहकर अपना जीवन बिताते हुए अपनी बेटी का हौसला बढ़ाते हुए जीवन जी रहे है वास्तव में आप सही सम्मान के हकदार है। शिवाजी मार्केट के पास फूटपाथ पर रहकर खम्बे की लाईट में पढ़कर मध्यप्रदेश हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करते हुए 68 फीसदी अंक प्राप्त किये, वास्तव में हम भी के लिये गौरव की बात है। भारती की इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठजन व कार्यकर्ता उसका सम्मान करते हुए आगे भी उसे हर तरह की मदद मिलती रहे इसके लिये आश्वस्त करते है। इस अवसर पर भारती खांडेकर को आज सम्मान करते हुए सायकल भेंट की गई।
पूर्व विधायक मनोज पटेल ने कहा कि आज के सम्मान करने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है, अभाव में रहकर इतनी अच्छी पढ़ाई करने वाली इस बेटी भारती खांडेकर को बहुत-बहुत बधाई तथा माता-पिता को भी शुभकामनाएं। ऐसे होनहार बच्चों को सम्मान हमें हमेशा करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर कृष्णमुरारी मोघे, गौरव रणदिवे, मनोज पटेल, घनश्याम शेर, चिन्टू वर्मा, कमल बाघेला, अभिषेक बबलू शर्मा, जेपी मूलंचदानी, हरप्रीतसिंह बक्षी, अंजू माखीजा, गुलाब ठाकुर, देवकीनदंन तिवारी, पदमा भोजे, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, निर्मल वर्मा, रमेश गोदवानी, नरेश फूंदवानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भारती खांडेकर का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री घनश्याम शेर ने किया।