188 दिन बाद खुला ताज़महल, इस देश के व्यक्ति ने किया सबसे पहले दीदार

Akanksha
Published on:

आगरा : 188 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज भारत की शान कहे जाने वाले ताज़महल को खोल दिया गया. ताज़महल का दीदार करने के लिए हालांकि कोई शोर कोई भीड़ नज़र नहीं आई. आज सबसे पहले ताज़महल का दीदार चीन के एक व्यक्ति ने किया. फिलहाल ऑनलाइन टिकट लेने की व्यस्वस्था जारी है, क्योंकि कोरोना के कारण अभी ताजमहल की टिकट खिड़की को नहीं खोला गया है. इस महामारी के कारण फिलहाल डिजिटल माध्यमों से ही पार्किंग और टिकट समेत अन्य तरह के भुगतान किए जा रहे हैं.

ताज़महल के कब्र वाले कक्ष में एक साथ पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी गई. ताज़महल का इतिहास भारत में सदियों पुराना है. सन 1653 में ताज़महल बनकर तैयार हुआ था, इसके बाद से ऐसा मौका कभी नहीं आया जब ताज़महल 188 दिनों तक बंद हुआ हो. बता दें कि भारत में लॉक डाउन लगने के पहले से ही ताज़महल में प्रवेश बंद कर दिया गया था. 17 मार्च से ताज़महल बंद कर दिया गया था, जिसे इसके बाद सीधे आज खोला गया है.

ताजमहल भारत के आकर्षण का केंद्र है. आगरा में स्थित ताज़महल के खुलने से इस बात का संदेश एक बार और स्पष्ट रूप से मिल गया है कि भारत में लोग धीरे-धीरे इस महामारी के साथ जीवन यापन करना सीख गए हैं. ताज का दीदार करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क औअर सैनिटाइजर जैसी आवश्यक चीजों का भी ध्याना रखा जा रहा है.