नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव के बीच ताइवान द्वारा चीनी फाइटर प्प्लाने के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। टीवी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने अपने एयर स्पेस में घुस आए चीनी सुखोई-35 विमान को मार गिराया है। इस हमले में ताइवान ने अमेरिकी पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है।
हालांकि चीन और ताइवान में से किसी ने भी अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि ताइवान ने चीनी विमान को कई बार चेतावनी दी लेकिन उसके बाद चीनी विमान ताइवान के एयरस्पेस में बना रहा। इसके बाद ताइवान ने उसे मार गिराया।
https://twitter.com/TendulkarNil/status/1301787821900873730
चीन बीते कुछ दिनों से ताइवान के हवाई क्षेत्र में अपने लड़ाकू विमान भेज रहा है। वहीं दूसरी तरफ ताइवान ने भी चीन को जवाब देने के लिए अपनी सैन्य क्षमता को और मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। चीन की तरफ से किसी भी तरह के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए ताइवान की नौसेना और वायुसेना पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।