इस नाम से जाने जाएंगे तैमूर के छोटे भाई, सैफ-करीना ने किया फाइनल

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्ट कपल एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। वह दूसरी बार मम्मी-पापा बन गए हैं। इसी साल फरवरी में उन्होंने बेटे को जन्म दिया यानि उनके घर तैमूर अली खान के छोटे भाई का आगमन हुआ है। फैन्स सैफ-करीना के छोटे शहजादे की तस्वीर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं साथ ही तैमूर के छोटे भाई के नाम को लेकर भी उत्तेजित हो रहे हैं।

What! Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan to take home a fat pay cheque  of Rs. 1.5 crore for attending a diaper brand event, courtesy Taimur Ali  Khan?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ-करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम फाइनल कर लिया है। करीना कपूर और सैफ अली खान उनके छोटे बेटे के जन्म के बाद काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अब तक अपने छोटे बेटे का ना तो फेस फैंस को दिखाया है और न ही नाम को लेकर कोई खुलासा किया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने अपने बेटे के नाम पर विचार कर रहे हैं, लेकिन बता दें अब वह अपने बेटे को जेह नाम से पुकारते हैं।

Kareena Kapoor, Saif Ali Khan welcome baby boy - The Week

करीना और सैफ ने छोटे बेटे के जन्म से पहले ही डिसाइड कर लिया था कि वे छोटे बेटे को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखेंगे। वह दोनों ये बिलकुल नहीं चाहते कि जिस तरह तैमूर लाइमलाइट में रहे वैसे छोटे बेटे भी रहें। वह दोनों अपने छोटे बेटे को सोशल मीडिया से दूर रख रहे हैं।