तैमूर के नन्हें हाथों में आई लंच की पूरी जिम्मेदारी, पराठे बनाने के लिए खेतों से मूली तोड़ने निकले छोटे नवाब

pallavi_sharma
Published on:

भोपाल के नवाब और एक्टर सेफ अली खान इन दिनों अपने परिवार के साथ पाटोदी पल्स में वेकेशन के लिए आये हुए है, जिसके चलते उनके बेटे तैमूर पल्स में मस्ती करते हुए दिख रहे है आप भी देखिए किस तरह करीना कपूर के लाडले चिराग तैमूर अली खान पटौदी पैलेस में खेतों के बीच घूमते नजर आ रहे हैं.