11 लाख रुपए में लगी ‘तैमूर’ की बोली, जानिए क्यों हुआ सौदा

Mohit
Updated on:
MP News

दुनियाभर से हर दिन कई तरह के हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं. इसी तरह एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें बकरीद को लेकर तैयारियां की जा रही है. ईद के दिन दी जाने वाली क़ुर्बानी के मद्देनजर बाजार में बकरों के दाम आसमान छू रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ऑनलाइन भी बकरे लाखों रुपए में बिक रहे हैं.

वहीं, गुजरात के सूरत में एक कारोबारी का ईद से पहले बड़ा जैकपोट लगा है. उसने तैमूर नाम के बकरे को 11 लाख रुपये में विक्रय किया है। सूरत शहर के सगरामपुरा क्षेत्र के रहवासी अशफाक सालों से बकरे का कारोबार करते आ रहे हैं। इस बार भी बकरीद से पहले बड़े आंकड़े में बकरों को बिक्री के लिए रखा गया है, जिसमें कश्मीर, काठियावाड़ी ज़ेटा, कोटा तथा शिरोइन बकरों की नस्लें सम्मिलित हैं.

बकरों की कई प्रकार की नस्लों के बीच तैमूर नाक का बकरा काफी विशेष है. पंजाबी नस्ल के इस बकरे का वजन 192 किलो ग्राम है, जबकि उसकी ऊंचाई 46 इंच है. देखने में तैमूर नाम का ये बकरा बहुत जबरदस्त है. अशफाक ने कहा कि तैमूर नाम के इस बकरे को सूरत के ही एक बिल्डर ने 11 लाख रुपये में क्रय किया है. बकरीद के दिन तैमूर की कुर्बानी दी जायेगी.