इंदौर : ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की टीम ने पूर्व सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से मुलाकात की एवं ज्ञापन दीया। शिघ्र लॉक डाउन समाप्त करने तथा उद्योगपति एवं व्यापारियों के लिए सरकारी राहत पैकेज हेतु सुझाव व ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष श्री दीपक भण्डारी बोर्ड मेंबर श्री शिवनारायण शर्मा श्री जितेंद्र शर्मा श्री शैलेंद्र जैन व सचिव हितेश ओसवाल द्वारा दिया गया।
संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने कहा कि पिछले 2 माह से प्रदेश लॉक डाउन की त्रासदी झेल रहा है। मार्च से अभी जून तक करीब सवा साल से पूरा देश व मध्यप्रदेश में व्यापारी उधोगपति एवं कर्मचारीयो के लिये बहुत कठिन समय है महामारी अभिशाप बन गई है। लॉकडाउन से उद्योग और व्यापार का बहुत नुकसान हुआ है। कभी सप्ताह में 2 दिन बाजार खोलना ,कभी सुबह 6 से 12 बजे तक। तो कभी पूरे दिन का लॉक डाउन । ऐसे में आमजन बेरोजगारी व भुखमरी से यू ही मर जायेंगे। आज की परिस्थिति में सुक्षम मध्यम एवं लघु उद्योगों की कमर टूट चुकी है।
ताई जी ने उद्योगपतियों से आव्हान किया कि विगत कई वर्षों से आपने उद्योग और व्यापार के द्वारा जो कमाया है। उसे समाज को और देश को लोटाने का समय आ गया है। वर्तमान में आप मुनाफे की ना सोचे। सिर्फ धैर्य एवं सेवा के द्वारा समय व्यतीत करें।भविष्य में प्रॉफिट कमाने के अनेक मौके मिलेंगे ।किंतु सेवा का मौका आज ही है ।मेरे बेटे भी व्यापार करते हैं मैं जानती हूं कि किन तकलीफों का सामना व्यापारियों और उद्योगपतियों को करना पड़ रहा है ।जो लोग सक्षम है उन्हें आगे आकर निम्न वर्ग का ध्यान रखना होगा। यही सच्ची राष्ट्रसेवा है।
लॉकडाउन खोलने के संबंध में मैंने कलेक्टर से बात की है और आगे भी जो कार्रवाई की जाएगी उनमें आपकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।महामारी के इस विशेष दौर में भयावह स्थिति को देखते हुए लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाने संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की एवं एमएसएमई के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से विशेष पैकेज दिलाने के लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एवं प्रदेश वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी से बात करने का आश्वासन दिया तथा लोन मोरोटोरियम के लिए भी उन्होंने समय दिलाने का आश्वासन दिया।