ताई ने इंदौर शहर के विकास के लिए चिंता की उसके लिए काँग्रेस ने धन्यवाद दिया

Akanksha
Published on:

इंदौर~ इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मेरे ना होने से जो इंदौर का विकास रुका हुवा है। अपनी चिंता व्यक्त की।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि जो ताई ने पत्र लिखा इससे सीधा प्रतीत होता है कि इंदौर के सांसद शंकर लालवानी पूरी तरह निष्क्रिय है।
वैसे भी सांसद शंकर लालवानी जब से एक साल से इंदौर के सांसद बने है,तब से इंदौर के लिए उनकी कोई उपलब्धि नही रही है।कोरोना जैसे माहमारी में भी इंदौर प्रदेश में सबसे अव्वल रहा है,आज अपराध में भी इंदौर सबसे अव्वल है। लॉक डाउन के समय मे सांसद ने ना तोह पलायन किये मजदूरों के लिए कुछ किया और ना ही गरीबों राशन मुहैया करवाने में कोई रुचि दिखाई।

शहर काँग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर ताई ने इंदौर के विकास के लिए जो अपनी पीड़ा बताई है,वह स्वागत योग्य है। बाकलीवाल ने कहा कि जिस तरह आप इंदौर के विकास के लिए आवाज उठा रही है,आगे भी जनहित में आप सहयोग करती रहेंगी, ऒर जनहित के मुद्दे के लिए जो आप आवाज़ उठाएंगी उसमे शहर काँग्रेस आपके साथ है।