महाकाल भक्तों को अब आधार कार्ड दिखाकर मिल सकेगा अलग द्वार से प्रवेश

उज्जैन शहर के नागरिक आधारकार्ड दिखाकर अलग द्वार से महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इस व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने स्वीकृति दे दी है। यह व्यवस्था मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगी।

बैठक में तय किया गया कि उज्जैन में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्तों के दर्शन सहज रूप से हो जाए इसके लिए एक द्वार तय किया जाएगा। इसके बाद शहर के निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर उस द्वार से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। जल्द ही ये सुविधा शहरवासियो को मिलने लगेगी।

पार्षदों को भी प्रोटोकाल सुविधा मिलेगी