Harbhajan Singh : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से हरभजन ने लिया सन्यास, 23 साल के करियर पर लगाया ब्रेक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 24, 2021
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh : दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आज संन्यास ले लिया है। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए सभी को दी है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने सन्यास के बारे में बताया है। आज उनके सन्यास के साथ उनके 23 साल के करियर का समापन हो गया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया, आभारी। जानकारी के मुताबिक, इन सबके बाद भी हरभजन सिंह अगले IPL सीजन के लिए किसी एक टीम के साथ बतौर कोच या मेंटर जुड़ सकते हैं।