आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ़ अपडेट: गोवा की मॉडल के हाथों से उभरी नई लव अफवाह!

Author Picture
By Alok KumarPublished On: July 10, 2025
Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद न्यू लेडी लव के प्यार की गिरफ्त में Aditya Roy Kapur? शेयर की फोटोज

बॉलीवुड के दिलदार अभिनेता आदित्य रॉय कपूर लंबे समय के बाद अपनी डेटिंग लाइफ़ को लेकर चर्चा में लौट आए हैं। अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद सिंगल चल रहे आदित्य के साथ अब एक नए रिश्ते की अफवाहें उभर रही हैं।

डेटिंग लाइफ़: अनन्या से शुूरुआत, फिर प्यार का नया दौर?

आदित्य रॉय कपूर ने 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से बॉलीवुड में कदम रखा। लेकिन ‘आशिकी 2’ (2013) में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बाद में खबरें थीं कि उन्होंने अनन्या पांडे को डेट किया, मगर 2024 में इनके बीच ब्रेकअप हो गया।

अब कहा जा रहा है कि आदित्य की लाइफ़ फिर से प्यार की राह पर है—लेकिन इस बार किसी अभिनेत्री नहीं, बल्कि गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा के पास उनका दिल गया है।

किससे है नया अफेयर? सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं तस्वीरें

हाल ही में आदित्य ने अपनी छुट्टियों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कीं—खासकर एक एयरबीएनबी के आस–पास की तस्वीरों की सीरीज, जिसमें एक सफ़ेद नेल पॉलिश लगे महिला के हाथ की तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा। कई यूज़र्स ने पहचान की कि यह हाथ जॉर्जीना डिसिल्वा की तरह दिखता है।

आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ़ अब गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा के आस-पास घूम रही है

फैंस की मानें, तो उन्होंने मॉडल के इंस्टाग्राम पेज को भी चेक किया, जहां हाथों की सफेद नाखून पेंट मेल खाते दिखे। आदित्य और जॉर्जीना अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी कर रहे हैं। वीडियो में आदित्य, दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं, जिससे नजदीकी की संभावना और बढ़ जाती है।

टूटे रिश्ते और नया मोड़

आदित्य और अनन्या ने दो साल तक डATING की, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हुआ। वहीं, अनन्या भी अब कथित तौर पर वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं।

क्या अब आदित्य भी अपनी लव स्टोरी को एक नई दिशा दे चुके हैं? फैन्स को इंतज़ार है—कब तक दोनों इसे स्वीकारेंगे और कब लेंगे एक नया ऑफिशियल स्टेप।