“ताज़ा ख़बर” जल्द होगी रिलीज़, देखिए जादू और चमत्कारों की एक जबरदस्त कहानी, यहां देखें ट्रेलर

rohit_kanude
Published on:

मुंबई। हॉटस्टार स्पेशल्स की आगामी एक्शन ड्रामा सीरीज़ “ताज़ा ख़बर” एक संपूर्ण पैकेज है, जो आपको इमोशंस, कॉमेडी, रोमांस, एक्शन औरड्रामा के शानदार सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। चमत्कारों से जुड़े वरदान औरश्राप को उजागर करती आज के जमाने की दास्तान पेश करते हुए डिज़्नी+ हॉटस्टार ने बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा सीरीज “ताज़ा ख़बर”का ट्रेलर जारी किया है। रोहित राज और भुवन बाम के निर्माण और बीबी कीवाइंस प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस सीरीज का निर्देशन हिमांक गौर ने किया है औरइसे हुसैन और अब्बास दलाल ने लिखा है। आगामी 6 जनवरी 2023 को डिज़्नी हॉटस्टार पर यह सीरीज़ एक्सक्लूसिवली रिलीज़ की जाएगी।

सोशल मीडिया सनसनी भुवनबाम “ताज़ा ख़बर” के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें श्रिया पिलगांवकर, महेशमांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवेनभोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब और नित्या माथुर समेत कई अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज़ में भुवन बाम वसंत गावड़े नाम के एक चिड़चिड़े सफाईकर्मी के रोल में नजर आएंगे,जो कुछ बड़ा करने की हसरत रखते हैं और फिर एक दिन उनके साथ एक ज़िंदगी बदल देने वाला चमत्कार होता है। इसके बाद उनके आगे के सफर में ढेर सारा मनोरंजन होगा और खूब उथल- पुथल मचेगी। इसमें कई चौंकाने वाले मोड़ आते हैं, जो उनकी ज़िंदगी में हलचल मचा देते हैं। इसी के साथ हमें भी इस सवाल का जवाब मिलता है कि क्या कोई इंसान सिर्फ अपनी किस्मत के ज़ोर पर चल सकता है?

सेलिब्रेटेड यूट्यूब क्रिएटर एवं एक्टर भुवन बाम ने कहा, “ताज़ा ख़बर एक संपूर्ण एंटरटेनर है,जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांस है। इस शो मेंइंसान की ख्वाहिशों और इच्छाओं का उतार-चढ़ाव है। यह डिज़्नी+ हॉटस्टार के साथ मेरा डिजिटल डेब्यू है, जो अपने आप में एक खास एहसास है। इसके लिए मुझे सभी से, खास तौर पर अपने को-स्टार्स से उम्मीदसे कहीं ज्यादा प्यार मिला। सेट पर सभी अपने काम में माहिर थे, लेकिन यह मेरे लिए पहली बार था और सेट पर मैंने जो रिश्ते बनाए हैं, उसके लिए मैं सभी का शुक्रगुज़ार हूं। हमने इस कहानी में जान फूंकनेके लिए दिल से मेहनत की है और मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि दर्शकों को इस सीरीज़में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।”

Also  Read: रोजगार मेला : ITI छात्रों के लिए सुनहरा मौका, यहां करें रजिस्ट्रेशन

डायरेक्टर हिमांक गौर बताते हैं, “हम सभी ने अपनी ज़िंदगी में कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि यदि हमें कोई सुपर पावर मिल जाए तो कैसा हो? “ताज़ा ख़बर” में इसी विचार कोपेश किया गया है, जिसमें दमदार वन-लाइनर्स, अपनी-सी लगने वाली भावनाएं और भुवन का खास आकर्षण है। इसके सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है, जिन्होंने अपने किरदारों के हर इमोशन में जान डाल दी है। यह शो दर्शकों के लिए भी रोमांचक साबित होगा। मैं डिज़्नी+ हॉटस्टार का आभारी हूं, जिन्होंने इस सीरीज़ को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म दिया।”

हॉटस्टार स्पेशल्स कीलाइब्रेरी में “ताज़ा ख़बर” साल 2023 का पहलाशो होगा, जो इस प्लेटफॉर्म के लिए साल की एक शानदार शुरुआत करेगा।

ट्रेलर यहां देखिए

https://www.youtube.com/watch?v=97ozjepH31Y&t=41s

कहानी का सार

साउथ मुंबई में रची-बसीयह उतार-चढ़ाव भरी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ को एक शौचालय कर्मी वसंत गावड़े उर्फवस्या के नज़रिए से दिखाया गया है। वस्या की नीरस और गरीबी से भरी ज़िंदगी उस वक्तबदल जाती है, जब एक नेक काम के बदले मिली छोटी-सी दुआ से उसे एक अद्भुत शक्ति मिलती है।वो अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर अपनी तकदीर संवारने के लिए अपनी नई सुपर-पावर का इस्तेमाल करता है, लेकिन एक बार फिर उसके कर्म आड़े आ जाते हैं।

वसंत गावड़े के रोल में भुवन बाम के नए स्क्रीन एडवेंचर में शामिल होने के लिए देखिए हॉटस्टार स्पेशल्स “ताज़ा ख़बर”,6 जनवरी से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर।