एक तरफ जहाँ बॉलीवुड इंडस्ट्री में बॉयकॉट का दौर चल रहा तो वही दूसरी ओर अभिनेत्री तापसी पन्नू की दोबारा फिल्म इन दिनों सिनेमा घरों में लगी हुई है. साइंस फिक्शन इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. बता दें निर्देशक अनुराग कश्यप ने मनमर्जियां के 4 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है. छोटे बजट में बानी ये फिल्म 370 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 72 लाख का कारोबार किया लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई. अब रविवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. तीसरे दिन भी फिल्म का काफी अच्छा बिजनेस रहा है.
तीन दिन में 2.84 करोड़ का रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तापसी की फिल्म दोबारा वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी वाली फिल्म है। फिल्म समीक्षकों द्वारा भी इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. टाइम ट्रैवेल इस फिल्म ने शुक्रवार को 72 लाख, शनिवार को 1.02 करोड़ कमाए। एक वेब पोर्टल के मुताबिक रविवार के शुरुआती ट्रेंड बताते हैं कि फिल्म लगभग 1.10 करोड़ का बिजनेस करेगी। इस तरह 3 दिन में इसका कलेक्शन 2.84 करोड़ रह सकता है.
Also Read: बॉलीवुड में लोग आपके फेलियर को सेलिब्रेट करते, ये जैसे दिखती वैसे नहीं है- विवेक अग्निहोत्री
दोबारा 19 अगस्त को रिलीज हुई। यह स्पैनिश फिल्म मिराज की आधिकारिक रीमेक है यह फिल्म 2018 में आई थी. दोबारा का कलेक्शन तापसी पन्नू की पिछली फिल्म शाबाश मिथु से भी ज्यादा का रहा है. स्पोर्ट्स ड्रामा शाबाश मिथु ने बॉक्स ऑफिस पर 40 लाख का कलेक्शन किया था. उसका लाइफटाइम कलेक्शन 2.23 करोड़ था.