फोटोग्राफर पर भड़की तापसी पन्नू, हाथ जोड़ बोलीं- एक्टर ही हमेशा गलत होता है

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ये एक सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर फिल्म है। एक्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें तापसी पन्नू की पैपराजी से बहस हो गई है।दरअसल तापसी हाल ही में फिल्म दोबारा के प्रमोशन के लिए मिथिबाई कॉलेज में एक इवेंट रखा गया था। जहां वह देर से पहुंची और बिना मीडिया से मिले सीधा अंदर जाने लगीं। इस पर पापाराजी ने कहा कि वह पिछले 2 घंटों से उनका इंतजार कर रहे हैं और वह काफी लेट आई हैं। इस दौरान तापसी पैपराजी पर भड़क गईं और उनसे ठीक से बात करने के लिए कहने लगीं।

Also Read – ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग पर बढ़ सकता है जीएसटी? सितंबर में सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

वीडियो में पैपराजी तापसी से कह रहे हैं कि वो उनके लिए रुके हैं। इसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं कि पैपराजी को उन्होंने नहीं रोका है। आगे उन्होंने कहा कि आप मुझसे तमीज से बात करिए मैं भी आपसे तमीज से बात करूंगी आप अपना काम कीजिए मैं अपना काम कर रही हूं।