T20 World Cup: India का सपना हुआ चूर, 8 विकेट से हारा Afghanistan

Akanksha
Updated on:

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) का सपना आज फिर टूट गया। गौरतलब है कि, यह सपना टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World Cup) जीतने का था लेकिन अब यह पूरा नहीं हो सकता। आपको बता दें कि, आज यानि रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को मात दे दी है। इसी कड़ी में अब न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: पंजाब में भी मिली राहत, घटी पेट्रोल और डीजल की कीमत

आपको बता दें कि, इस मैच में अफगानिस्तान की जीत होती तो टीम इंडिया के लिए टी 20 में आगे बढ़ने का कोई चांस बन सकता था। लेकिन अब इंडियन टीम का सफर इस वर्ल्डकप में खत्म हो गया है और सोमवार को होने वाला नामीबिया के खिलाफ मैच अब एक औपचारिकता मात्र है। आपको बता दें कि, अब टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (Australia – Pakistan), न्यूजीलैंड-इंग्लैंड (New Zealand – England) के बीच मुकाबला होगी। आज के मुकाबले में टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है।