T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान 9 जून को आमने-सामने, टिकटों के दाम छू रहें आसमान, फैंस में हलचल तेज

Suruchi
Published on:

T20 World Cup: ICC t20 विश्व कप शुरू होने में अब महज 3 महीने से भी कम समय बचा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पहले से ही काफी हलचल मची हुई है। इस मैच के लिए टिकट की आसमान चुटी कीमतों ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। इतना ही नही भारत के 2 मैचों के टिकट, एक पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में और दूसरा कनाडा के खिलाफ 15 जून को फ्लोरिडा में, दोनों मैच पहले ही बिक चुके थे।

दरअसल 2024 T20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री का पहला चरण 22 फरवरी को सार्वजनिक मतदान विंडो के बाद शुरू हुआ, जहां पर सीमित मैचों के टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए थे। ऐसे में लगभग 10 दिनों के समय में, इन टिकटों ने पुनर्विक्रय बाजार में अपनी जगह बना ली है, जहां उनकी मांग में बढ़ोतरी हुई है, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए, कीमतों में विस्फोट हुआ है, जो उस स्तर तक पहुंच गया है।

आपको बता दें पहले चरण में टिकटों की बिक्री की सुविधा प्रदान करने वाली प्ब्ब् वेबसाइट लिंक के अनुसार, एक टिकट की न्यूनतम कीमत 497 रुपए थी, जबकि सबसे महंगी टिकट बिना टैक्स के 33148 रुपए थी। शीर्ष निकाय ने उल्लेख किया था कि उल्लिखित करों से परे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा।