T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन, ऋषभ पंत को मौका, हार्दिक पंड्या बने उपकप्तान

Deepak Meena
Published on:

India squad for T20 World Cup 2024 : आईपीएल के रोमांच के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसका क्रिकेट के दीवाने पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभाई।

टी20 वर्ल्ड कप में कई युवा खिलाडियों को भी शामिल किया गया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी मौका दिया गया है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। 9 जून को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा।

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप ए का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, USA और कनाडा की टीमें हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।