सिंडिकेट ऑफिस गोलीकांड: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपी गिरफ्तार

Ayushi
Updated on:

सिंडिकेट ऑफिस में हुए गोलीकांड के मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भोपाल बायपास से दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनके नाम है सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर। आरोपी हेमू ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना हो गई है। बता दे, शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर को गोली मारी थी। ऐसे में जब पुलिस ने घटना स्थल पहुंची तो उन्होंने डीवीआर वहां से जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि ऐसे में फुटेज में हथियार लिए दिख रहे लोग भी आरोपी बनाए जाएंगे। सिंडिकेट के ऑफिस में पथराव करने के मामले में भी पांच आरोपी हिरासत में लिए गए है। एसपी बागरी बोले, आरोपियों की नेपाल भागने की भी योजना थी। आरोपियों के खिलाफ एनएसए तैयार करवाया गया है। वहीं अन्य आरोपियों आरोपियों की भूमिका सामने आने पर होगी एनएसए की कार्रवाई।