दिल्ली में शुरू “स्विच दिल्ली कैंपेन”, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालो को होगा फायदा

Rishabh
Published on:
arvind kejrivaal

नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार आये दिन लोगो के लिए नई नई योजनाओ और कैंपेन की शुरुआत कर रही है, साथ ही दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए वाहनों के लिए ODD और EVEN सिस्टम भी शुरू किया था ताकि बढ़ते प्रदूषण को काम किया जा सके। इतना ही नहीं जब कोरोना महामारी का प्रोकप पुरे विश्व में फ़ैल रहा था ऐसे में दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वहा की जनता के लिए सदैव आगे आकर बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने में सफल रही है। इस साल की शुरुआत में दिल्ली की सरकार एक बार फिर रहवासियो के लिए एक नई सौगात लेकर आगे आयी है। अब से दिल्ली में कार खरीदने के लिए इलेक्ट्रिक कारो को खरीदने का सुनहरा मौका केजरीवाल सरकार दे रही है।

बता दे कि दिल्ली में अब अगले दो तीन सालो में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों के ख़रीदे जाने का अनुमान किया जा रहा है, इन इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने के लिए सरकार ने स्विच दिल्ली कैंपेन की शुरुआत भी की है। साथ ही अगर आप दिल्ली के रहवासी है और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सोच रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है, क्योकि दिल्ली में अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आपको करीब 3 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

दरअसल, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए स्विच दिल्ली कैंपेन की शुरुआत की है। यदि अगले आने वाले वर्षो में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री ज्यादा होती है तो इससे दिल्ली में प्रदूषण के कम होने की सम्भवना भी बढ़ेगी। इसी के चलते दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है। सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से दिल्ली में पेट्रोल वाहन कम होंगे साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होने की संभावना है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को लेकर केजरीवाल सरकार का कहना है कि साल 2024 तक दिल्ली में नए बिकने वाले वाहनों में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन हो सकते हैं, इतना ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्विच दिल्ली कैंपेन के तहत दिल्ली सरकार 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। और इलेक्ट्रिक कारों में 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी. साथ ही सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।