Swati Maliwal Case : राजधानी दिल्ली में इन दिनों स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। चारो ओर स्वाति मालीवाल के केस की चर्चाएं हो रही है। इस कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने स्वाति केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- ये आधुनिक काल का चीरहरण हुआ है। इस घटना में विभव कुमार को सीएम केजरीवाल का संरक्षण मिला है।
भ्रष्टाचार से लेकर कदाचार से लेकर दुष्प्रचार तक, आम आदमी पार्टी की मानक संचालन प्रक्रिया, इस तरह के तौर-तरीकों में शामिल होना उनका विचार और शिष्टाचार बन गया है. आधुनिक समय में ‘द्रौपदी’ के साथ सिर्फ ‘चीरहरण’ ही नहीं बल्कि चरित्र हनन भी हुआ. यह घटना 13 मई को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई. पहले तो वे (आप) चुप रहे, फिर उसके बाद थोड़ा उनके द्वारा (घटना के बारे में) थोड़ी सी स्वीकृति दी गई, उसके बाद आरोपियों का बेशर्मी से बचाव किया गया.
दिल्ली पुलिस ने ‘विभाग’ को किया गिरफ्तार
बता दे कि विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया है। जहां से उन्हें सिविल लाइन्स थाने ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच और विभव से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में विभव कुमार को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। उनके द्वारा स्वाति से मारपीट और गाली-गलौच की गई है।
विभव के वकील ने आरोप को गलत बताया
वहीं इस मामले को लेकर विभव कुमार के वकील करन शर्मा का कहना है कि विभव पर लगे आरोप पूरी तरह से गलत है। पुलिस की तरफ से कोई भी बयान अभी जारी नहीं किए गए है। हमें FIR की कॉपी नहीं दिखाई गई है ना ही हमें थाने के अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। हालांकि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।