स्वत्छ इंदौर: बस संचालक ने फैलाई सड़क पर गंदगी, भरना पड़ा 3 हजार का स्पाॅट फाईन

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 23 दिसम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी फैलाने वालो के साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के तहत कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने व मास्क नही लगाने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में झोन 18 के सीएसआई अनिल सिरसिया द्वारा वार्ड 51 मूसाखेडी रिंग रोड क्षेत्र के सफाई निरीक्षण के दौरान बस संचालक द्वारा बस को रिंग रोड पर खडी कर पैसेंजर को उतारने व बैठाए जाने के दौरान रिंग रोड पर कचरा व गंदगी फैलाने पर बस संचालक को बार-बार समझाईश दी गई।  किंतु बस संचालक द्वारा रिंग रोड पर ही बस खडी कर गंदगी फैलाने पर सीएसआई अनिल सिरसिया द्वारा प्रेसिडेंट टैवल्स पर रूपये 3 हजार का स्पाॅट फाईन कर राशि वसुल की गई।  इसके साथ ही समस्त झोनल अधिकारी, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन/वार्ड अंतर्गत विगत दिवस कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने व मास्क नही पहनने पर कुल 185 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर रूपये 18700 की राशि वसुल की गई।