बागेश्वर बाबा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा- वह इतने ही चमत्कारी है तो…

mukti_gupta
Published on:

बागेश्वर बाबा बीतें कई दिनों से मीडिया की सुर्ख़ियों में है, उनके ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को यूपी के सोनभद्र पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा चमत्कार दिखाये जाने पर कहा कि अगर वह इतने ही चमत्कारी हैं तो चीन को भस्म क्यों नहीं कर देते हैं। जो बार-बार भारत को परेशान करता है।

हालाँकि सपा नेता मौर्य इन दिनों विवादित और तीखे बयानों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इससे भी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर स्याही फेंकने और काले झंडे दिखाए जाने का मामला सामने आया था। अपने भाषण के दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर बयान देते हुए कहा, 12 जातियों को भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है, जबकि भागवत जी भी दलित, आदिवासी, पिछड़े समुदाय से नहीं हैं। वह तो उच्च कुलीन, चिपकावन उच्च कुलीन ब्राह्मण हैं। जिस कुल से शंकराचार्य बनते हैं उस कुल से आते हैं।

Also Read : G 20 Summit : कृषि कार्य समूह की पहली बैठक के लिए कृषि मंत्री के निर्देशन में पूरी हुई तैयारियां

बता दें बीतें दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस के खिलाफ टिप्पणी का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने रविवार को वाराणसी में उनके काफिले पर स्याही फेंकी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाते हुए उनके काफिले को हरे झंडे भी दिखाए गए है।