भाजपा का फन कुचलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ‘घर के रहें न घाट के’, अपनी सीट भी हार बैठें

Piru lal kumbhkaar
Published on:

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के रुझानों ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के रुझान में भाजपा बहुमत के आंकड़ें से कई ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा चुकी हैं।

खबर हैं कि बीजेपी 260+ सीटों पर बढ़त बना चुकी हैं। यूपी में योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने अखिलेश यादव समेत विरोधियों को धूल चटा दी हैं। अखिलेश की सपा रुझानों में 130+ सीटों पर आगे चल रही हैं। अगर बीजेपी UP में सरकार बनाने में कामयाब हुई तो यह अपने आप मे एक इतिहास होगा। क्योंकि पिछले कई सालों से वहां कोई भी पार्टी दूसरी बार सत्ता में नहीं आई हैं। ऐसे में बीजेपी योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में ये कारनामा करने के बेहद ही नजदीक पहुंच गई हैं।

must read: पंजाब की प्रचंड जीत पर बोले केजरीवाल, नतीजों ने बताया कौन हैं आतंकवादी ! सुने पूरा भाषण

हाल ही में बीजेपी छोड़कर अखिलेश यादव की साईकल पर सवार होने वाले वरिष्ठ नेता और UP सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) अब कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए(lost election from Fazilnagar assembly seat) हैं। आपको बता दे समाजवादी पार्टी में जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण में बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए उन्हें जहरीला सांप बताया था।

और कहा था कि अब इस चुनाव में मैं इनका फन कुचलने वाला हूँ। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत का दावा करतें हुए अखिलेश यादव को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री तक घोषित कर दिया था। लेकिन अब चुनाव के नतीजे उनके कहें अनुसार नहीं आये। बल्कि पांसा उल्टा पड़ गया हैं।

सपा की सरकार बनने का दावा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी सीट भी नहीं बचा पाएं। जिसे देखकर लोग कह रहें हैं कि बाबा जी अब घर के रहें न घाट के। स्वामी जी को बीजेपी के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज कर ली हैं। उन्होंने यहां 26 हजार से भी अधिक वोटों से कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट फतह कर ली।