56 दुकान के रेडियो 2π आर पर हुआ स्वच्छ वार्ता कार्यक्रम, स्वच्छता को लेकर रखे अपने विचार

Share on:

इंदौर शहर अपनी स्वच्छता के लिए देश और दुनिया में प्रसिद्ध है। वहीं यह के खान पान का स्वाद हर किसी की जुबान पर है। इंदौर के 56 दुकान पर लोगों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है। लेकिन यहां की साफ सफाई के हर कोई दीवाने हैं। इसी साफ सफाई का बखान करने और इसे और बेहतर करने के मकसद से 56 दुकान पर स्थित रेडियो 2πआर पर स्वच्छता वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन के सदस्य और अन्य लोगों ने अपने अनुभव साझा किए।

Also Read : बेहतर शिक्षा के माध्यम से अच्छे प्रोफेशनल तैयार करने के मकसद से मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की हुई शुरुआत

इस बात को ना सोचें कि कचरा उठाएंगे कैसे बल्कि यह सोचें कि इस कम कैसे करेंगे। क्योंकि कचरा जितना कम होगा उतनी सफाई शहर में होगी होगी। हमारे सफाई मित्रों को हम अपने जैसा समझे, उनके ऊपर इसे उठाने का ज्यादा बोझ ना हो। यह बात 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने 56 दुकान पर अयोजित स्वच्छता वार्ता में कही। इसी के साथ महेश अग्रवाल ने शहर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए, शहर और 56 दुकान पर स्वच्छता रखने के बारे में अपने विचार साझा किए।