कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और हाल ही में पार्टी से त्याग पत्र देने वाले सुवेन्दु अधिकारी के बीच बहस लगातार जारी है. इसी बीच गुरुवार को सुवेन्दु अधिकारी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि वह ‘बंगाल और भारत के पुत्र’ हैं और लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. वहीं दूसरी ओर हाल ही में टीएमसी ने कहा है कि सुवेन्दु अधिकारी और पार्टी के बीच जो भी मतभेद है, उन सभी को सुलझा लिया गया है.
खास बता यह है कि सुवेन्दु अधिकारी का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है और इस पर लगातार लोगों की टिप्पणियों का दौर भी जारी है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारी ने बीते दिनों पार्टी से नाराज होकर मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था.
अधिकारी बंगाल की ममता सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे. गुरुवार को जब उन्होंने पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक उप-मंडल में रैली की तो वे इस दौरान पार्टी के बैनरों और झंडों के बिना नज़र आए. इससे साफ़ हो जाता है कि पार्टी और उनके बीच अब भी सब कुछ ठीक नहीं है. सुवेंदु अधिकारी के समर्थक इस दौरान राष्ट्रध्वज को थामे हुए थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने अपने मौजूदा राजनीतिक रुख के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘हमारे देश का संविधान जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन की बात कहता है. मैं बंगाल का, भारत का पुत्र हूं और अपने राज्य की जनता की सेवा करता रहूंगा.”