अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार, जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद, आतंकी एंगल की जांच शुरू

Ayushi
Published on:
police operation

मुंबई से हाल ही में एक ऐसी खबर आ रही है जो चौकाने वाली है। जी हां, मुंबई के एक पॉश इलाके में एक संदिग्घ कार मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली है। इस संदिग्ध कार में छानबीन के बाद 20 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं जिसे बरामद कर लिया गया है। इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।

पुलिस और बम स्क्वॉड ने कार से विस्फोटक जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की हैं। वहीं अब पुलिस एटीएस आतंकी एंगल पर जांच कर रही है। बता दे, स्कॉर्पियो की एसयूवी आज गुरुवार को मुंबई के पेडर रोड स्थित अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के पास देखी गई। संदिग्ध कार मिलने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया जिसके बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की जांच शुरू कर दी।

इसको लेकर पुलिस ने बताया कि गामदेवी पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आज कार्मिकेल रोड पर एक संदिग्ध वाहन मिला जिसके बाद बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल स्क्वाड टीम और पुलिस दल मौके पर पहुंचे, वाहन की जांच की और वाहन के भीतर विस्फोटक सामग्री जिलेटिन पाई गई। यह एक असेंबल विस्फोटक डिवाइस नहीं है। जांच जारी है।

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि एटीएस ने घटनास्थल के नजदीक विजय स्टोर्स नाम की एक दुकान का सीसीटीवी जब्त किया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि इस कार को रात 1 बजे के करीब पैडर रोड के इलाके में पार्क की गई थी और गाड़ी में मौजूद शख्स लंबे समय तक बाहर नही निकला। साथ ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस पूरे मामले पर कहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रहा है, असलीयत जल्द से जल्द सामने आएगी।