मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव के नतीजे को आए को अब 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक मध्यप्रदेश के CM फेस को लेकर बना सस्पेंस खत्म नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें सोमवार को अब विधायक दल की बैठक होगी, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को शाम 7 बजे सीएम कौन होगा इसका फैसला हो जाएगा।
पर्यवेक्षक हो चुके हैं नियुक्त
जानकारी के अनुसार बता दें कि प्रदेश में CM पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय के नाम रेस में है। वहीं बीजेपी ने सीएम चेहरे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के.लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को ऑब्जर्वर बनाया गया है।
शाम 7 बजे होगी बैठक
विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 7 बजे बुलाई गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अब भी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री की दावेदारी में सबसे ऊपर बताई जा रही हैं। अगर शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बनते है, तो दो उप मुख्यमंत्री प्रहलाद पटेल और तुलसीराम सिलावट को बनाया जा सकता है। तुलसीराम SC वर्ग से आते हैं।