सस्पेंड हुए डिप्टी रेंजर, ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन में मिली गड़बड़ियां, जानें पूरा मामला

Share on:

मानपुर रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर आरएस दुबे को बीतें दिन डीएफओ नरेंद्र पांडवा ने एक मामले की जांच में दोषी पाया है। जिसके बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये मामला 2012 में उनके ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन से जुड़ा है। ऐसे में एक वनकर्मी मुकेश यादव ने एक शिकायत की थी जिसकी जांच चल रही थी। जिसमें पाया गया कि दस्तावेजों सहित कई गड़बड़ियां हुई है। इसके बाद उन्हें ससपेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जनवरी में डिप्टी रेंजर ने बड़गोंदा पुलिस को एक आवेदन देकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार उनके 20 समर्थकों के खिलाफ जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली की डकैती का केस दर्ज करने की मांग की थी। ऐसे में बताया गया है कि इन लोगों ने मेरी गैरमौजूदगी में वनकर्मियों को डराया और जबर्दस्ती जब्त वाहनों को छुड़वाकर ले गए।

लेकिन पुलिस ने उस वक्त आवेदन नहीं लेते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से शिकायत करने को कहा गया था। वहीं पुलिस ने तब कोई कार्रवाई भी नहीं की। ऐसे में खुद डिप्टी रेंजर ने जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रॉली का पता बताने वाले पर 5 हजार रु. इनाम देने की बात कही थी। बाद में इसके चलते विभाग ने उनका तबादला बड़गोंदा रेंज से मानपुर उप रेंज कर दिया था। ये मामला ठंडा होने के साथ ही डिप्टी रेंजर के खिलाफ तीन अन्य मामलों में शिकायतें हुई जिसमें एक मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।