नाइजीरिया में कोरोना लहर के बीच फैली संदिग्ध बीमारी, अब तक 50 की मौत, 8 राज्य प्रभावित

Share on:

एक तरफ तो पूरी दुनिया में कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीँ दूसरी और नाइजीरिया एक अलग ही प्रकार की बिमारी ने तबाही मचाई हुई है, यह बिमारी संदिघ्ध हैजे के रूप में फ़ैल रही है समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नाइजीरिया में इस साल इस बिमारी की वजह से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नाइजीरिया में इस साल इस संदिग्ध हैजा के प्रकोप की वजह से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, देश के करीबन आठ राज्यों नसरवा, सोकोतो, कोगी, बेलेसा, गोम्बे, जम्फारा, डेल्टा और बेन्यू राज्यों ने संदिग्ध हैजा के बढ़ने की सूचना दी है।

अबुजा में एनसीडीसी के प्रमुख चिकवे इचेजवाजू ने संवाददाताओं को बताया कि 28 मार्च तक 50 मौतों के साथ कुल 1,746 मामलों में 2.9 फीसद लोगों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है। जानकारी के अनुसार बीमारी अक्सर बरसात के मौसम में होती है। यह बीमारी ज्यादा गंदगी, भीड़भाड़, स्वच्छ भोजन और पानी की कमी वाले इलाकों में ज्‍यादा होती है। यह खुले में शौच करव्ने  वाली जगहों पर फैलती है। इससे पहले साल 2018 में एनसीडीसी ने देश भर में 16 हजार से अधिक हैजा के मामलों की पुष्टि की थी।