हार्ट अटैक के 8 दिन बाद ही डबिंग करने पहुंच गई थीं सुष्मिता सेन, ‘ताली’ मेकर्स ने किए कई खुलासे

bhawna_ghamasan
Published on:

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी (OTT) पर अपना जलवा बिखेर रही है। सीरीज ‘आर्या’ में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाने के बाद अब हसीना जल्द ही ताली में नजर आने वाली है। ‘ताली’का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें, सुष्मिता सेन की यह वेब सीरीज ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देश में खास पहचान बनाई है। वही इस सीरीज के ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में सीरीज के मेकर्स अर्जुन सिंह 12 और कार्तिक डी निशानदार ने एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

यह बात तो सभी जानते हैं कि कुछ दिनों पहले सुष्मिता सेन हार्ट अटैक का शिकार हुई थी। जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ही सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को दी थी। वहीं अब इस पर बात करते हुए अर्जुन और कार्तिक ने बताया कि सुष्मिता इतनी मेहनती है कि हार्ट अटैक आने के सिर्फ 8 दिन बाद ही उन्होंने इस सीरीज की डबिंग शुरू कर दी थी। इसके अलावा उन्होंने ‘आर्या 3’ की शूटिंग भी इस वक्त में पूरी की थी।

आपको बता दें, कि सुष्मिता को हार्ट अटैक तब आया था। जब वह जयपुर में ‘आर्या 3’ की शूटिंग कर रही थी। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सुष्मिता सेन की इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसे देखने के बाद श्री गौरी सावंत ने भी इसकी काफी तारीफ की है। इस सीरीज को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि यादव ने निर्देशित किया और क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है। सीरीज ‘ताली’ 15 अगस्त को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।