देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है। हर तरफ ऑक्सीजन की कमी और बेड्स फुल हो गए है। देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है, जिसे लेकर लगातार रिपोर्ट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन क्राइसिस से सब परेशान हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इन सबको देख कर दुखी है और वो भी लोगों की मदद करना चाहती है। उन्होंने हाल ही में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और इसमें लोगों की सहायता भी मांगी है।
इसके लिए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दिल्ली के शांति मुकंद अस्पताल के सीईओ सुनील सागर बता रहे हैं कि कैसे ऑक्सीजन की क्राइसिस बड़ी होती जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन की कमी के कारण पेसेंट्स को डिस्चार्ज किया जा रहा है। दरअसल, दिल्ली के कई अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण अचानक ऑक्सीजन की कमी हो जा रही है। बता दे, कोरोना के चलते इस वक्त गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
This is deeply heart breaking…oxygen crisis is everywhere. I have managed to organise a few oxygen cylinders for this hospital but have no way to transport it to Delhi from Mumbai…please help me find a way🙏 https://t.co/p8RWuVQMrO
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 22, 2021
वहीं 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना से एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा 300 पार चला गया जो कि अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने शेयर करते हुए लिखा है कि ये दिल से दुखी करने वाला है, हर जगह ऑक्सीजन की क्राइसिस है। मैंने कुछ ऑक्सीजन सिलेंडरका इंतजाम कर लिया है इस अस्पताल के लिए लेकिन उन्हें मुंबई से दिल्ली नहीं भेज पा रही हूं, प्लीज इस काम में मेरी मदद कीजिए, कोई रास्ता निकालिए। गौरतलब है कि ऑक्सीजन क्राइसिस जैसे मामले में बॉलीवुड के कई स्टार्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने तो कई जगहों पर सिलेंडर, बेड का इंतजाम भी करवाया है। इसके आलावा दूर दराज इलाकों में फंसे एक्टर्स, छोटे-बड़े सेलेब्स के लिए भी कई स्टार्स मदद के लिए आगे आ रहे हैं।