तिहाड़ में बैठे सुशील ने देखा रवि का मैच, असफल होने पर झलके आंसू

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। आज भारत के इतिहास के पन्ने एक बार फिर रचने से चूक गए। वहीं दूसरी ओर तिहाड़ जेल में बैठे सुशील कुमार की आंखे भी इस असफलता से गीली हो गई। बता दें कि, पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व ओलंपियन सुशील कुमार ने गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया का मुकाबला टीवी पर देख रहे थे। सुशील कुमार मुकाबला शुरू होने से पहले दोपहर से ही टीवी के सामने बैठे रहे और पल-पल रवि दहिया की कुश्ती देखी। हालांकि, रवि को गोल्ड न मिलने की वजह से सुशील कुमार भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गई।

गौरतलब है कि, रवि दहिया सुशील कुमार की ही देखरेख में छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे थे। लेकिन रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गए। उन्हें रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से पराजित कर दिया। इस तरह से रवि दहिया को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। बता दें कि रवि को कुश्ती सिखाने वाले सुशील कुमार ने भी 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल ही अपने नाम किया था।

आपको बता दें कि, हालांकि सुशील कुमार जेल में है लेकिन उनको ओपन एरिया में टीवी की सुविधा दी है। वह अन्य कैदियों के साथ टोक्यो ओलंपिक देख सकते हैं। वहीं जब गुरुवार को गोल्ड मेडल के लिए रवि दहिया का मुकाबला हुआ तब सुशील दोपहर से ही टीवी के सामने फाइनल देखने के लिए बैठ गए थे। वहीं जब उन्होंने रवि की हार देखी तो उनकी आंखे झलक उठी।