अब इस समिति का कामकाज संभालेंगे सुशील मोदी, पार्टी ने सौंपी नई जिम्मेदारी

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में हाल ही में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली है, जबकि इस बार सुशील मोदी के स्थान पर बिहार में दो उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद बनाए गए हैं. सुश्ली मोदी का पत्ता कट होने के बाद से उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती सकती है. ऐसे में आखिरकार अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है.

बता दे कि सुशील मोदी विधान परिषद में आचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री अब विधान परिषद के सदस्यों को आचार व्यवहार की जानकारी से अवगत कराएंगे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पहले इस समिति के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. जबकि याचिका समिति के अध्यक्ष के रूप में संजय झा चुने गए हैं.

बता दें कि आचार समिति के अध्यक्ष का पद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही गठित किया था. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने गुरुवार को इस संबंध में ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”बिहार विधान परिषद के आचार समिति अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभापति से मुलाकात करते एवं अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए.”

बता दें कि इस बार बिहार चुनाव में NDA गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. NDA के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने 74 जदयू ने 43 और हम-वीआईपी ने 4-4 सीटें जीती थी. NDA ने 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में 125 सीट के साथ बहुमत से तीन सीट अधिक प्राप्त की है. एक बार फिर NDA आलाकमान ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई. जबकि सुशील मोदी को इस बार उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है.