आज बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 35 वां जन्मदिन है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी यादों में फैंस लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीँ कई फैंस उन्हें याद कर भावुक भी हो रहे हैं। ऐसे में अभी हाल ही में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत को यद् करते हुए उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये सुशांत सिंह राजपूत का एक अनोखा वीडियो हैं।
https://twitter.com/anky1912/status/1352154104659898368
आप देख सकते हैं इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत डॉग के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे, अंकिता ने इस वीडियो को सुशांत सिंह की यादों में भावुक होकर शेयर किया हैं। इस वीडियो को खुद अंकिता ने कैप्चर किया हैं। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मुझे नहीं पता कि मैं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं लेकिन हां आज मैं सुशांत के कुछ पुराने वीडियोज शेयर करने वाली हूं। तुम्हारे साथ मेरी ये कुछ यादें ही हैं और मैं हमेशा तुम्हें ऐसे ही याद करुंगी। खुश, बुद्धिमान, रोमांटिक, पागल और शानदार… #HappyBirthdaySSR
I don’t know how to start and what to say but yes today I’m gonna share few of yours old videos Sushant to celebrate you .these are the only memories I hv with u and i will always remember you Like this ❤️happy , intelligent,romantic,mad and adorable ☺️#HappyBirthdaySSR pic.twitter.com/3xHpLNB20W
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) January 21, 2021
आगे अंकिता ने लिखा है कि #scotch हमेशा मिस किया और अब मुझे लगता है कि वो तुम्हें ज्यादा मिस करता है। मेरी प्रार्थना करती हूं और जानती हूं तुम जहां हो वहां बहुत खुश हो। हैप्पी बर्थडे टू यू। तुम हमेशा याद आओगे। आपको बता दे, अंकिता और सुशांत काफी ज्यादा समय तक रिलेशन में रहे थे। लेकिन उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। इन दोनों ने साथ में सबसे पहले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम किया था। इस सीरियल में दोनों का लिड रोल था।दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। जिसके बाद जनवरी 2016 में ये खबरें आने लगी के ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबरों ने इनके फैंस को निराश कर दिया था, जिसे बाद में इस कपल ने स्वीकार भी कर लिया था।