सुशांत के हमशकल ने अपनी तस्वीरें शेयर कर दिलाई एक्टर की याद, फैंस ने दी बायोपिक करने की सलाह

Ayushi
Updated on:
sushant singh

सुशांत सिंह के जाने के बाद सभी फैंस उनको काफी ज्यादा याद करते हैं। ऐसे सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो काफी तेसजी से वायरल हो रहे हैं। जिनमें एक शख्स दिख रहा है वह बिलकुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही दीखता है। आपको बता दे, इस शख्स की वजह से सुशांत सिंह एक बार फिर चर्चा में बने हुए है। ये शख्स बिलकुल सुशांत सिंह की तरह दीखता है इसे सभी लोग सुशांत सिंह का हमशकल भी कहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CCYzwCTJjs_/

इस शख्स का नाम सचिन तिवारी है। जो पहले भी सुशांत के हमशक्ल के तौर पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुके हैं। अभी हाल ही में इनकी कुछ फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दे, इस तस्वीर को देखकर न सिर्फ लोग चौंक गए, बल्कि उनसे सुशांत की बायोपिक में काम करने के लिए भी सलाह दे रहे हैं। अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर सचिन फैंस की तारीफें बटोर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CCyydW4p6ab/

इन फोटो को शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में लिखा है- जिंदगी तब होती है जब आप दूसरी योजनाओं को बनाने में बिजी होते हैं। इस तस्वीर को देख फैंस को सुशांत सिंह की याद आ गई और सभी फैंस सचिन को उनकी बायोपिक पर काम करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन अभी तक सचिन ने इनकी कमेंट्स पर को जवाब ही दिया है। कोई फैंस सचिन को पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाने की सलाह दे रहे है तो कोई उनकी बायोपिक में काम करने की।

sushant

वहीं कोई उन्हें काम करने के लिए ऑफर्स भी दे रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सुशांत सिंह के हमशकल होने की वजह से सचिन पहले भी लोगों की सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं अब भी सुशांत फैंस की सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। दरअसल, लोग सुशांत से मिलते-जुलते उनके चेहरे को देखकर हैरान रह गए थे। यही नहीं सचिन ने सुशांत की तरह हेयरस्टाइल भी बन रखा है।